当前位置: 当前位置:首页 >कर्नाटक न्यूज़ >Subsidy News: बीजों की खरीद पर 90 % तक सब्सिडी, यहां आवेदन करने पर मिलेगी होम डिलीवरी की सुविधा 正文

Subsidy News: बीजों की खरीद पर 90 % तक सब्सिडी, यहां आवेदन करने पर मिलेगी होम डिलीवरी की सुविधा

2023-11-30 05:45:45 来源:जन्मतिथि के अनुसार व्यवसाय作者:आपलं २०२३ 点击:155次
खरीफ की फसलों की बुवाई का ठीक-ठाक वक्त पूरा हो चुका है. कुछ ही महीनों में फसलों की कटाई का समय भी आ जाएगा. इन सबके बीच बिहार सरकार ने रबी की फसलों की बुवाई के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं.इसी कड़ी मेंबिहार सरकार ने किसानों को रबी सीजन कीफसलों केबीजों पर सब्सिडी देने का फैसला किया है.बिहार सरकार नेकिसानों को गेहूं,बीजोंकीखरीदपरतकसब्सिडीयहांआवेदनकरनेपरमिलेगीहोमडिलीवरीकीसुविधा दलहन, तिलहनफसलों के बीजों की खरीद पर करीब 90 फीसदी तक सब्सिडी देने का ऐलान किया है.अब इसको लेकर सरकार ने किसानों से ऑनलाइन आवेदन भी मांगे हैं.यहीं नहीं आवेदन करने वाले किसानों को होम डिलिवरी की भी सुविधा दी जा रही है.गेहूं के बीजों की डिलीवरी के लिये2 रुपये प्रति किलोग्रामऔर अन्य बीजों की डिलीवरी के लिये 5 रुपये प्रति किलोग्रामके हिसाब से भुगतान भी करना होगा.बिहार सरकार ने बीजों पर सब्सिडी हासिल करने के लिए आवेदन की प्रकिया 1 सितंबर से ही शुरू कर दी है. दलहनी और तिलहनी फसलों के बीजों पर सब्सिडी हासिल करने के लिए 15 सिंतबर आखिरी तारीख है. वहींगेहूं समेत अन्य फसलों के बीजों पर आर्थिक अनुदान का लाभ लेने के लिये 15 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे.फिलहाल किसानों कोगेहूं, चना, मटर, सरसों, मसूर, जौ, तीसी और राई की फसलों के बीज पर सब्सिडी दिए जाने की घोषणा की गई है.बिहार के रहने वाले जो भी किसान इस योजना का लाभ लेने के इच्छुक हैं, वे बिहार सरकार की कृषि विभाग की अधिकारिक वेबसाइटhttps://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा किसान, कॉमन सर्विस सेंटर जाकर भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.योजना के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने के कृषि विभाग के नजदीकी कार्यालय पर भीसंपर्क कर सकते हैं
作者:दीपक चाहर wife
------分隔线----------------------------
头条新闻
图片新闻
新闻排行榜