当前位置: 当前位置:首页 >आकांक्षा दुबे >Infinix ने लॉन्च किया सस्ता SMART TV, कीमत 11,999 रुपये से शुरू, ये हैं खूबियां 正文

Infinix ने लॉन्च किया सस्ता SMART TV, कीमत 11,999 रुपये से शुरू, ये हैं खूबियां

2023-11-30 06:18:34 来源:जन्मतिथि के अनुसार व्यवसाय作者:इंडिया सेक्सी 点击:370次
Infinix ने X1 series सीरीज के बाद अपने लेटेस्ट Android X3 SMART TV सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में 32-इंच और 43-इंच साइज वैरिएंट में SMART TV को लॉन्च किया गया है. Infinix X3 SMART TV सीरीज में Anti-Blue Ray Technology का यूज किया गया है. जिससे ज्यादा समय तक भी टीवी देखने से आंखों पर बुरा असर नहीं पड़ता है.Infinix X3 SMART TV सीरीज की शुरुआती कीमत 11,नेलॉन्चकियासस्ताSMARTTVकीमतरुपयेसेशुरूयेहैंखूबियां999 रुपये रखी गई है. ये कीमत 32-इंच वाले वैरिएंट के लिए है. इसके दूसरे वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है. इसे 12 मार्च से 16 मार्च के बीच प्री-बुक किया जा सकता है.प्री-बुक करने वाले यूजर्स को स्पेशल ऑफर भी कंपनी दे रही है. जिससे वो टीवी खरीदने के 10 दिन के अंदर 1499 रूपये वाले Infinix Snokor (iRocker) को केवल 1 रुपये में खरीद सकते हैं. कंपनी का दावा है कि इसमें ऑप्टिमल व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए EPIC Engine 3.0 Image Processor का यूज किया गया है.Infinix X3 SMART TV सीरीज का डिजाइन काफी स्लिम है. 32-इंच वाले स्मार्ट टीवी में HD स्क्रीन 93 परसेंट स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ दी गई है. जबकि 43-इंच वाले वैरिएंट में FHD स्क्रीन 96 परसेंट स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो दी गई है.Infinix X3 SMART TV सीरीज में Dolby स्टीरियो साउंड सिस्टम का यूज किया गया है जो रिच, क्लियर, हाई-क्वालिटी सिनेमेटिक साउंड एक्सपीरियंस देते हैं. 32-इंच वाले वैरिएंट में 20W आउटपुट (2 बॉक्स स्पीकर्स)और 43-इंच वाले वैरिएंट में 36W आउटपुट 2 बॉक्स स्पीकर्स और 2 Tweeters के साथ दिए गए हैं.इस स्मार्ट टीवी सीरीज में Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. Realtek RTD2841 64-bit A55*4 प्रोसेसर 1GB रैम और 8GB इंटरनल मेमोरी के साथ दिया गया है. X3 Android Smart TV में बिल्ट-इन Chromecast दिया गया है.इससे वीडियो ऐप्स जैसे Netflix, Amazon Prime, YouTube को आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है. इसे स्मार्टफोन के जरिए भी कंट्रोल किया जा सकता है. X3 सीरीज के रिमोट पर Google Assistant, Netflix, YouTube और Google Play के लिए डेडिकेटेड बटन्स दिए गए हैं.
作者:आज की खबर
------分隔线----------------------------
头条新闻
图片新闻
新闻排行榜